मुजफ्फरपुर : एनएच पर अतिक्रमण के कारण मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। इसको लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। लोगों को एनएच से गुजरने में कई तरह का जोखिम उठाना पड़ रहा है।

भगवानपुर से लेकर कच्ची-पक्की, इधर चांदनी चौक से मोतिहारी रोड में अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य कायम है। एनएचएआइ के अधिकारी ने एसडीओ को पत्र लिखकर एनएच की सर्विस लेन से सदा के लिए अतिक्रमण खाली कराने का आग्रह किया है। कहा है कि वर्ष 2021 से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार पत्रचार किया जा रहा है। बावजूद इसके एनएच की सर्विस लेन खाली नहीं कराई जा रही है। बीच-बीच में अभियान चलने पर अतिक्रमणकारी इधर-उधर हटा लेते हैं। 24 घंटे के भीतर पुन: अतिक्रमण कायम हो जाता है। इसके कारण सर्विस लेन सिर्फ नाम की रह गई है। एनएचआइ के अधिकारी के अनुसार सदर थाना द्वारा जब्त गाड़ियां भगवानपुर चौक के समीप रखी गईं हैं। भगवानपुर के समीप मंदिर, मजार, डा. अंबेडकर की मूर्ति लगी है। उसके पीछे कचरा फेंका जा रहा, जिससे सेवा पथ बाधित हो रहा है। डीएम के द्वारा नो पार्किंग का अभियान भी चलाया गया लेकिन 24 घंटे में ही वह बे-असर हो गया।

इन जगहों पर एनएचएआइ ने माना ब्लैक स्पाट

एनएचएआइ ने बीबीगंज क्रास स्थल, भगवानपुर चौक, गोबरसही चौक, मझौलिया चौक, कच्ची-पक्की चौक के अलावा अन्य कई ब्लैक स्पाट चिह्न्ति किए हैं। चांदनी चौक के अलावा मोतिहारी जाने वाली रोड में कई किलोमीटर तक रोड को गैरेज के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ब्लैक स्पाट पर ट्रक व बसें खड़ी की जा रहीं। गाड़ियों की पार्किंग के कारण बीबीगंज, खबड़ा, सदातपुर आदि ब्लैक स्पाट पर अक्सर हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। ब्लैक स्पाट पर 24 घंटे एंबुलेंस रखने का आदेश है, लेकिन वहां न तो एम्बुलेंस रहती हैं न ही गति नियंत्रण का डिस्प्ले बोर्ड लगा है। गोबरसही, बीबीगंज, चांदनी चौक के समीप एनएच 28 स्थित ब्लैक स्पाट पर दिनभर अफरातफरी मची रहती है। भगवानपुर व आसपास के इलाके के लोग शहर आने-जाने के लिए इस ब्लैक स्पाट का उपयोग करते हैं।

Source : Dainik Jagran

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

peter-england-muzaffarpur

Prashant Honda Ramnavmi -01

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *