लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसके साथ ही अगर एग्जाम की बात की जाये तो स्टूडेंट्स ने भी अपनी तैयारी कर रखी है. एनआईओएस ने लोकसभा चुनाव के कारण 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. एनआईओएस ने उन सभी तिथियों की परीक्षा जो चुनाव वाले दिन होने थे उसको आगे बढ़ा दिया है. इसमें 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6 मई की तिथि की परीक्षा शामिल है.
बता दें कि एनआईओएस की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल से 4 मई तक लगातार होनी थी. लेकिन चुनाव तिथि की घोषणा के बाद परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया गया है.
एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक परमप्रीत सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है, क्योंकि चुनाव के दिन छुट्टियां रहती हैं. वह दिन सभी के मताधिकार के प्रयोग का दिन होता है.
बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में एक लाख के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा फॉर्म भराया जा चुका है. इसमें नियमित के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या दूसरे बोर्ड में एक दो विषय में फेल परीक्षार्थी भी शामिल होंगे.
Input : Live Cities