केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा हैं कि 2024 तक बिहार रोड हाइवे नेटवर्क के मामले में अमेरिका के जैसा हो जायेगा। परिवहन मंत्री गडकरी ने बिहार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम 15 पुलों का निर्माण बिहार में कर रहे हैं। 9,000 करोड़ की लागत से 60 बाईपास का निर्माण हो रहा है। जल्द ही बिहार की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी। केंद्र सरकार उस समय तक 13 हाइवे और एक्सप्रेसवे के निर्माण में 1 लाख 10 हजार करोड़ खर्च कर चुकी होगी। जिसमें 11 हजार करोड़ सिर्फ पटना रिंगरोड के निर्माण पर खर्च होंगे। बिहार में 2024 से पहले सड़कों के निर्माण पर 3 लाख करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव है। जिसमें 1 लाख 10 हजार करोड़ ग्रीनफील्ड हाइवे होंगे। गडकरी ने पटना-आरा-बक्सर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर 8500 करोड़ की लागत से बनने की घोषणा की।
बता दें कि गडकरी सोमवार को बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा के पंडुका में सोन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करने आए थें।इस पुल के बनने से छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों का जाना आसान हो जाएगा। गडकरी ने यह भी कहा कि आप इस बात को रिकॉर्ड कर लो जो मैं करता हूं वहीं कहता हूं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसे ब्रेकिंग न्यूज बना लेना।
2024 तक कई योजनाएं पूरी होगी। जिससे बिहार में विकास दिखेगा। इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थें। उन्होंने तेजस्वी से अपील करते हुए कहा कि आप बिहार के लिए प्रस्ताव लेकर आगे आइयें हम वो सब पूरे करेंगे।मेरा सपना है कि मैं यहां पानी पर हवाई जहाज उतारूं।
उनकी बातें सुनकर तेजस्वी यादव भी गडकरी की तारीफ करने लगें।उन्होंने कहा कि उनका सहयोग विकास कार्यों के लिए मिलता रहा है।इस दौरान तेजस्वी ने नितिन गडकरी से बिहार को पिछड़ा राज्य बताते हुए विशेष सहायता की भी मांग की।