जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नीतीश सरकार ने युवाओं से किया वादा पूरा किया है। राज्य सरकार ने 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन हम 34 लाख नौकरी और रोजगार के लक्ष्य को पार कर चुके हैं। इस प्रकार, हम तय लक्ष्य से 14 लाख अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को जदयू दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन हमने 12 लाख नौकरी और 22 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। तय लक्ष्य से दो लाख अधिक सरकारी नौकरी और 12 लाख अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। सभी काम अगले एक साल के अंदर पूरा कर लिए जाएंगे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पूरा बिहार जानता है कि सरकारी नौकरी और रोजगार के मामले में नीतीश कुमार कितने गंभीर हैं। तेजस्वी यादव उनके कार्यों का श्रेय लेना चाह रहे हैं। मौके पर विधानपार्षद नीरज कुमार, संजय गांधी, ललन सर्राफ, विधायक विनय चौधरी, डॉ. नवीन आर्य और अभिषेक झा मौजूद थे।