गोपालगंज. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में कोई अंतर नहीं पड़ा है, जब घूंघरू बांध लिए तो चले गए. भाजपा नीतिगत कभी भी राजद के साथ नहीं जाती.. उन्होंने कहा कि नीतीश जी पूरे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 8 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है लेकिन एक बार भी अपने से अपनी सरकार नहीं बना पाये, इसलिए कहते हैं कि नीतीश कुमार सीएम मैटेरियल तो हैं नहीं, पीएम कहां से बनेंगे..

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए उनके कई मंत्री पूजा नहीं कर रहे हैं. ये पूजा तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए हो रही है. नीतीश कुमार बली का बकरा बनेंगे. वो न इधर का रहेंगे न उधर का रहेंगे. गोपालगंज दो दिवसीय दौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया.

नीतीश बताएं अपराध पर कब लगेगा लगाम

बिहार में बढ़ते अपराध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही पहले दिन ही पटना के शो-रूम में अपराधियों ने स्वागत किया था. इसके बाद से बिहार में अपराध सिलसिला हर दिन बढ़ता रहा रहा है…..गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं क्यों कहूं कि बिहार में जंगल राज है. ये नीतीश कुमार को बताना होगा कि बिहार में क्या अपराध पर लगाम लगेगा या नहीं..-

गांधी मैदान बचा है, उसे ही पार्टी कार्यालय बना दें सरकार

केंद्रीय मंत्री ने राजद और कांग्रेस कार्यालय को विस्तार करने के लिए सरकार से जमीन मांगने की बात पर कहा कि कांग्रेस का सदाकत आश्रम वर्षों से है. उससे बड़ा तो किसी का कार्यालय है नहीं, अब देना है तो गांधी मैदान बचा है, सरकार उसी को रजिस्ट्री कर दें, ताकि उनका पार्टी कार्यालय और बड़ा बन जाये.

ये अपमान तो सम्मान क्या

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपमान किया. जदयू की 43 सीट होकर भाजपा ने सीएम बनाकर नीतीश कुमार का को यदि अपमान किया तो सम्मान की परिभाषा क्या होगी. बिहार में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भतीजा ने कहा 10 लाख लोगों को रोजगार दूंगा, फिर चाचा ने कहा 20 लाख रोजगार दूंगा. चाचा-भतीजा बिहार के अंदर सिर्फ मतभेद पैदा कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने विशेषण दिया था कि नीतीश कुमार गिरगिट से ज्यादा रंग बदलते हैं. सांप हैं दो साल में केचुल छोड़ते हैं. नीतीश कुमार के भतीजे ने ही पलटू राम कहा था, भाजपा ने तो पाल-पोष कर उन्हें सीएम बनाया और वो अब अंतिम बार ही सीएम बने हैं.

पेट में हो रहा दर्द

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के पेट में इसलिए दर्द हो रहा है कि हमारा नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जो अति पिछड़े समाज से आते हैं. जो गरीब का बेटा और चाय बेचनेवाले हैं, जिसको ये लोग बर्दाश्त नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने सन 2000 में पहला मुख्यमंत्री बनाया. भाजपा के पास समय 63 एमएलए थे, जबकि जदयू के पास 36 एमएलए थे. पहला भी और अंतिम भी भाजपा ने ही मुख्यमंत्री बनाया. हमने ईमानदारी से संख्या बल को नहीं देख, उन्होंने जो कहा उसे किया. नीतीश कुमार जीवन में अंतिम बार मुख्यमंत्री हैं, आगे नहीं बनेंगे.

Source : News18

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *