राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आज NDA की बैठक हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे हैं। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को समर्थन देने की घोषणा की है। इस दौरान फिर से एक रोचक घटना देखने को मिला। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पीएम मोदी का पैर छूने पहुंच गए। इसके बाद पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की दूसरी रैली नवादा में थी। उस दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए थे। प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार से 6 महीने बड़े हैं, शायद यही वजह है कि वो पीएम मोदी का सम्मान करते हैं।
इससे पहले पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता मानते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप कह रहे हैं कि रविवार को शपथ लेंगे लेकिन हम तो कह रहे हैं कि आज ही शपथ ले ले। बिहार का सब काम हो जायेगा। जो भी बचा हुआ है वो ये (नरेंद्र मोदी) कर देंगे।