बिहार से बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से समय मांगा है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं और शाम को एनडीए के साथ बिहार में नई सरकार का गठन कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वह 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. वह ऐसा करने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री होंगे.

बीजेपी सौंपेगी समर्थन पत्रः रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीजेपी खुद नीतीश कुमार को समर्थन सौंपेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद विधानमंडल के नेता विजय सिन्हा, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े समर्थन पत्र ले जाएंगे. बीजेपी ने आज सुबह 9 बजे विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

कांग्रेस ने भी बुलाई बैठक
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पटना जाएंगे. गृहमंत्री अमित शाह ने भी बंगाल दौरा रद्द कर दिया है. माना जा रहा है कि वह भी बिहार जा सकते हैं. उधर कांग्रेस ने भी पूर्णिया में आज सुबह 11.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में होने वाली बैठक में तेजस्वी यादव और जगनानंद सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

नीतीश कुमार ने साधी है चुप्पी
बता दें कि नीतीश कुमार ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल पर चुप्पी साध रखी है. कुमार ने शनिवार की सुबह पटना के पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में नए फायर ब्रिगेड इंजन को हरी झंडी दिखाने के अलावा बक्सर जिला में एक प्रसिद्ध मंदिर के सौंदर्यीकरण परियोजना के उद्घाटन किया. यह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मातहत आने वाले पर्यटन विभाग की परियोजना है पर इस समारोह में तेजस्वी अनुपस्थित रहे.

कुमार करीब दो साल पहले भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराने का संकल्प लिया था.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD