बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ले ली है. आपको बता दें कि 11.30 बजे राजभवन में राज्य के नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को ले शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. नीतीश कुमार की कैबिनेट में जिन चेहरों को जगह मिली है उनमें अशोक चौधरी, श्याम रजक, बीमा भारती, नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, रामसेवक सिंह, लक्ष्मेश्वर राय व नीरज कुमार ने दो ग्रुपों में शपथ ली है.
बता दें कि राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. नीतीश कुमार की बगल में ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी बैठे रहे.
बिहार में मंत्रियों की संख्या 25 रह गईं थीं. इनमें जदयू के 12 और भाजपा के 13 शामिल थे. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. आज के शपथ ग्रहण के पहले तक 25 मंत्री थे। इसलिए मंत्रिमंडल में 11 रिक्तियां थीं. इनमें बीजेपी के दो मंत्री रिक्त पद शामिल हैं. अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसलिए संभावना है यह नीतीश कैबिनेट का अंतिम विस्तार हो.
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद संसद पहुंचे मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, दिनेश चंद्र यादव और पशुपति कुमार पारस ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को तय माना जा रहा था. लेकिन इस विस्तार की टाइमिंग को लेकर चर्चाएं गर्म थी. अब शपथ ग्रहण भी हो चुका है.
Input : Live Cities