बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास 7 LKM पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव का रिजल्ट व आगामी सरकार को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की यह मुलाकात सियासी मायनों में काफी अहम मानी जाती है।
लोकसभा चुनाव के मतगणना से ठीक एक दिन पहले का यह मुलाकात अहम है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने न सिर्फ रिजल्ट बल्कि बिहार के मुद्दे पर भी बात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। अब 4 बजे के करीब नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास 6 A, कृष्णमेनन मार्ग जाएंगे।
दोनों के बीच यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कल रिजल्ट आने के बाद अगर NDA के पक्ष में फैसला आता है तो सरकार बनते समय जदयू का क्या रोल होगा यह भी तय किया जायेगा? दोनों मिलकर सरकार में काम कैसे करेंगे? अगले साल फिर बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाफ से बीजेपी भी नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहेगी।