सीएम नीतीश कुमार ने आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ा कार्ड खेला है। सीएम ने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए रमजान पर बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी 1 घंटे पहले ही दफ्तर से घर आ सकते है। साथ ही वो 1 घंटे पहले ऑफिस जा सकते है। यानी कि उनके आने और जाने के समय में बदलाव किया गया है।
बिहार सरकार के इसके लिए बाकायदा पत्र जारी कर रहा है कि मुस्लिम कर्मचारी अब हर साल रमजान में एक घंटे पहले दफ्तर आएंगे और 1 घंटे पहले वहां से वापस जा सकते है। यह सुविधा हर साल रमजान में सिर्फ मुस्लिम समाज के कर्मचारियों पर लागू होगी। सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी छुट्टी से कामकाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहेगा।