बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को झारखंड में पार्टी के एक कार्यक्रम में जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कितनी खराब बात है कि बिहार के लोग शराब पीने के लिए झारखंड जाते हैं। वहीँ सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड में भी शराबबंदी करने की बात कही।

इस बार जेडीयू ने झारखंड में विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने का फैसला किया है। इसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को रांची में जेडीयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी की बात भी कही। उन्होंने कहा कि समाज में शराबबंदी के चलते अनेक कुरीतियां भी ख़त्म हो जाती हैं।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी सरकार का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में निशाना भी साधा। उन्होंने कहा की राज्य में पूर्णरूप से शराबबंदी होनी चाहिए। वहीँ सीएम नीतीश ने चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड के विकास के लिए पांच मंत्र भी बताए। सीएम नीतीश ने कहा कि सबसे पहले सीएनटी और एसपीटी एक्ट में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो। दूसरा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो, तीसरा क्षेत्रीय विकास (मंडलवार) की रणनीति बनाने की योजना।

वहीँ चौथे मंत्र में पिछड़ों और अति पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था करना और पांचवां अल्पसंख्यकों के विकास पर तेजी से काम करना। बता दें नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाया है। वहीँ पुलिस प्रशासन को भी इसके लिए सख्त नियम जारी किये गए हैं।

Input : Live India

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.