बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में जदयू दफ्तर के बाहर एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया, जिसमें लिखा है—
“बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार..”

#AD

#AD

होर्डिंग पर एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ निशांत कुमार प्रमुख रूप से नजर आ रहे हैं। इसे जदयू नेताओं सुनील सिंह, अभय पटेल, वरुण कुमार और चंदन पटेल की ओर से लगाया गया है। इस कदम के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

क्या राजनीति में कदम रखेंगे निशांत कुमार?

बीते कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि निशांत कुमार राजनीति में आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने खुद इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन कई मौकों पर उन्होंने अपने पिता नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की है और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी की है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं

इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि निशांत कुमार राजनीति में आएंगे या नहीं, यह पूरी तरह से नीतीश कुमार का फैसला होगा। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं, तो उनका स्वागत है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निशांत कुमार बिहार की राजनीति में कब और कैसे कदम रखते हैं या फिर ये सिर्फ कयास तक ही सीमित रहेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD