प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर उनके पैर छूने के लिए झुके, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंच पर बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
बुधवार को पीएम मोदी ने दरभंगा में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, और उद्घाटन किया, जिसमें दरभंगा एम्स, सड़क, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं शामिल थीं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई अन्य नेता भी मंच पर मौजूद रहे।
VIDEO :
दरभंगा; सीएम नीतीश कुमार ने फिर छुए पीएम मोदी के पैर #DarbhangaAIIMS #NitishKumar #Modi pic.twitter.com/kJdMt78kla
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) November 13, 2024
यह तीसरी बार है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति इस तरह का सम्मान प्रदर्शित किया है। इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक और एक चुनावी सभा के दौरान भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रति इसी प्रकार का सम्मान दिखाया था।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य की देखभाल की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने का वादा पूरा किया है।