लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ का आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम है. वह सूबे की राजनीति में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. वहीं, योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियां लखनऊ पहुंच रही हैं, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे गए हैं. इस दौरान उन्होंने न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर जनता ने दोबारा मुहर लगाई है.
पहले फोन पर दी बधाई और अब…
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने फोन पर पहले ही बधाई दे दी थी. वहीं, आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आया हूं. यह सरकार के लिए यह ऐतिहासिक पल है.
पीएम मोदी समेत शामिल होंगे ये दिग्गज
वही, योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पूरे प्रदेश से बुलाया गया है.
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की लिस्ट
शिवराज सिंह चौहान – मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
मनोहर लाल खट्टर- मुख्यमंत्री हरियाणा
पेमा खांडू- मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश
एम एन वीरेन सिंह – मुख्यमंत्री, मणिपुर
जयराम ठाकुर-मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
विप्लव देव- मुख्यमंत्री त्रिपुरा
प्रमोद सांवत- मुख्यमंत्री गोवा
हिम्मत विस्वा शर्मा- मुख्यमंत्री असम
बसवराज बोम्मई-मुख्यमंत्री कर्नाटक
भूपेन्द्र पटेल- मुख्यमंत्री गुजरात
पुष्कर सिंह धामी- मुख्यमंत्री उत्तराखंड
तारकेश्वर सिंह- उपमुख्यमंत्री बिहार
रेणु देवी- उपमुख्मंत्री बिहार
वाई पैटन – उपमुख्य मंत्री नागालैंड
चोनामीन- उपमुख्यमंत्री अरूणाचल प्रदेश
जिष्णु देव वर्मा- उपमुख्यमंत्री त्रिपुरा