दुर्गा पूजा के मद्देनजर शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा संपन्न हो इसके लिए सहयोग की अपील की। कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।

डीएम ने पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। सभी पूजा समितियों को लाइसेंस की शर्तों का शत-प्रतिशत पालन करने बैठक में बताया गया कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। एसएसपी मनोज कुमार ने प्रत्येक पूजा समिति को कम से कम 10 वॉलेंटियर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रो. शब्बीर, केपी पप्पू, इरशाद हुसैन गुड्डू, रहमतुल्लाह, रेयाज अंसारी, तनवीर आलम, पंकज कुमार, असलम मजीद, अरविंद कुमार, सोनू सिंह, इरफान अहमद, मोतीलाल छाबड़िया,नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा भी थे।

Input : Hindustan


>

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.