“ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता , जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता”.इस कहावत को बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के पांडेय बाबा ने चरितार्थ किया है.माता मैहर ने मनोकामना की पूर्ण तो 22 वर्षों से दाढ़ी नही बनाये मंझरिया वाले पांडेय बाबा.मुज़फ़्फ़रपुर में लोग कहते हैं मूँछे हो तो पांडेय बाबा जैसी न तो नही हों.
मुजफ्फरपुर ज़िले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी लक्षण देव पांडेय पिछले 22 वर्षों से दाढ़ी नही बनाए है.उनकी दाढ़ी की लंबाई करीब 5 फ़ीट है.इसके रख रखाव में काफी परेशानी भी होती है.बावजूद जुनून सातवे आसमान पर है.बता दे कि वर्ष 1998 में परिवार में कुछ परेशानी आई थी.जिसके बाद मध्य प्रदेश के सतना में माता मैहर के दरबार मे गए.माता से मनोकामना मांगा.वही मनोकामना पूर्ण होने के बाद पांडेय बाबा ने दाढ़ी बढ़ाना शुरू किया.कुछ दिनों बाद दाढ़ी दो भाग में बट गया.जिसे माता का आशीर्वाद समझ लक्षण देव पांडेय ने दाढ़ी को और ज्यादा बढ़ाना शुरू किया.अंततः उनकी दाढ़ी आज करीब 5 फिट लंबी है.
देखें वीडियो :
बता दे कि लक्षण देव पांडेय शिक्षक भी रह चुके है.लक्षण देव पांडेय ज़िले के पानापुर के उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल भी रह चुके है.वर्तमान में समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे है.