त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में हर शहरवासी शाम को अपने घर परिवारों के साथ बाहर निकलते हैं उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए नगर निगम द्वारा कई सारे प्रयास किए गए लेकिन अफसोस की बात यह है कि उनमे से कुछ वादे कागज पर रह गए या हकीकत में होते हुए भी नाकामिल दिखते है।

आज हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर में बंद पड़े कई सारे एलइडी स्ट्रीट लाइटओ के विषय मे। यूं तो नगर निगम कार्यालय शुरू से बिल्कुल सुस्त रहा है। यूं तो दिन में भी कई जगह के स्ट्रीट लाइट जले रहते हैं ,कई जगह फ्लाईओवर के स्ट्रीट लाइट दिन को भी जले हुए दिख जाएंगे लेकिन कुछ जगह ऐसे है जो यू तो कहने के लिए शहर के पॉस इलाक़े है लेकिन खुद मंत्री सुरेश शर्मा के आफिस के पास स्पीकर रोड पर के कुछ स्ट्रीट लाइट बंद है। अंधेरे से ग्रषित वहाँ के लोग भी परेशान रहते है।

अंधेरा कायम रहे कहती ये स्ट्रीट लाईटे कई बार आपराधिक घटनाओ को आमंत्रण भी देती है। कमसकम त्योहारो में तो निगम सजग हो और कुछ कल्याण करे इन लाइटो का।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD