जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का रविवार तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर निधन हो गया। उन्होंने 49 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि की। रेनी ने कहा “उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फॉर्महाउस में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ थे। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई…”।

लगभग दो हफ्ते पहले, स्ट्रीक के पूर्व सहयोगी हेनरी ओलोंगा ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, बाद में स्ट्रीक और ओलोंगा दोनों ने बताया कि मौत की खबर झूठी थी और ओलोंगा ने अपनी पिछली पोस्ट के लिए माफी भी मांगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक स्ट्रीक पर 2018 में भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आठ साल का प्रतिबंध लगाया था।

जिम्बाब्वे के महानतम क्रिकेटरों में से एक स्ट्रीक ने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जिम्बाब्वे, बांग्लादेश सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमों और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजकोट की टीम को कोचिंग दी। वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर थे। वह 100 टेस्ट विकेट और 1000 टेस्ट रन का डबल पूरा करने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं और वनडे में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

स्ट्रीक ने 1993 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया और 1999-2000 सीजन में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उनकी पत्नी नादीन स्ट्रीक ने फेसबुक पर लिखा “आज तड़के रविवार तीन सितंबर 2023, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को उनके घर से परियों के साथ रहने के लिए ले जाया गया। वह अपने आखिरी दिन इसी घर में अपने परिवार और करीबी प्रियजनों के साथ बिताना चाहते थे। वह प्रेम और शांति से भरे हुए थे और अकेले पार्क से बाहर नहीं जाते थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं स्ट्रीकी। जब तक मैं तुम्हें फिर से पकड़ न लूं।”

Source : Amar Ujala

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD