साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव के कुख्यात डकैत नथुनी सहनी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घेराबंदी को तोड़ने के लिए उसने साहेबगंज थानाध्यक्ष अनूप कुमार पर फायरिंग की। फायरिंग के बाद भी पुलिस टीम की घेराबंदी नहीं टूटी। उसके पास से एक देसी कट्टा,पांच गोली व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को डीएसपी पश्चिमी के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। मौके पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद व साहेबगंज थानाध्यक्ष अनूप कुमार भी थे।
गोपालगंज व मोतिहारी जिला के कई थानों में भी मामला दर्ज : नथुनी के विरुद्ध साहेबगंज, देवरिया, पारू थाना सहित गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर व मोतिहारी जिला के कोटवा थाना में डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। कई मामलों में उसके विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है।
गंडक नदी के दो धाराओं के बीच बनाया था ठिकाना : एसडीपीओ सरैया ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए नथुनी ने हुस्सेपुर गांव के निकट गंडक नदी की दो धाराओं के बीच अपना ठिकाना बना रखा था। वह अपने ठिकाने पर नक्सलियों को संरक्षण देता था।