बिहार में अब पांच दिन पहले ही किसानों और आमलोगों को मौसम की जानकारी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इससे संबंधित मोबाइल एप ‘मौसम बिहार’ का लोकार्पण किया। ऐसा मोबाइल एप विकसित करनेवाला बिहार भारत का पहला राज्य है।
सीएम ने सरदार पटेल भवन की छठी मंजिल पर बिहार मौसम सेवा केंद्र का शुभारंभ भी किया। इसी केंद्र के द्वारा ‘मौसम बिहार’ एप तैयार किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से पंचायत स्तर तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर राजस्व ग्राम स्तर तक किया जाये। ताकि, हर गांव के किसान इसका लाभ ले सकें।
मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी। साथ ही, बीजों की बुआई और फसलों की कटाई आदि कार्य सही समय पर किसान कर सकेंगे। बिहार में हर वर्ष बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, चक्रवातीय तूफान, वज्रपात आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान-माल की क्षति होती है। मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा, जिससे कम-से-कम क्षति होगी।
24 घंटे कार्यरत रहेगा
बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीएन प्रभु ने कहा कि यह केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल एप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीएन प्रभु ने कहा कि यह केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल एप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे। इससे शीतलहर, ओलावृष्टि, कोहरे की भी निगरानी की जायेगी और उसका पूर्वानुमान लगाया जाएगा। इससे लोगों को सलाह एवं चेतावनी दी जा सकेगी।
सीएम द्वारा शनिवार को ‘मौसम बिहार’ एप का लोकार्पण के बाद आयोजित बैठक में योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने ‘मौसम बिहार’ मोबाइल एप के बारे में बताया कि इसके माध्यम से सभी किसान एवं आम जन पंचायत स्तर तक तापमान, वर्षापात हवा की गति, आर्द्रता के बारे में रियल टाइम सूचना तथा अगले पांच पांच दिनों का पूर्वानुमान भी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करनेवाला बिहार भारत का पहला राज्य है। पंचायत स्तर पर अधिष्ठापित स्वचालित केंद्रो के माध्यम से मौसम संबंधी आंकड़ों के संग्रहण, विशलेषण एवं मौसम के पूर्वानुमान के लिए योजना एवं विकास भाग के नियंत्रणाधीन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा बिहार मौसम सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है। पंचायत स्तर तक का मौसम संबंधी आंकड़ा ग्रहण करनेवाला कर्नाटक के बाद बिहार भारत का दूसरा राज्य बन गया है।
Source : Hindustan