पटना से गोवा और दुर्गापुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी। इंडिगो को डीजीसीए से अनुमति और स्लाट मिल गया है। पटना से नार्थ गोवा के लिए विमान सेवा 22 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
6ई 6931 नार्थ गोवा- पटना विमान सोमवार, शुक्रवार व रविवार को न्यू गोवा से 14.10 बजे उड़ान भरेगी और 16.45 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से यह विमान 6ई 6932 बनकर 17.20 बजे नार्थ गोवा के लिए उड़ान भरेगी और 19.55 बजे वहां पहुंचेगी। बुधवार को यह विमान न्यू गोवा से सुबह 9.35 बजे उड़ान भरकर 12.20 बजे पटना आएगी। वापसी में 16.30 बजे पटना से उड़कर 9.35 बजे गोवा पहुंचेगी। पटना- नार्थ गोवा विमान सेवा बुधवार 24 मई से शुरू होगी। 30 मई से पटना से दुर्गापुर के लिए इंडिगो की विमान सेवा शुरू होगी। 6ई 305 मंगल, गुरुवार व शनिवार को 14.15 बजे उड़ान भरकर 15.30 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी। फिर 16 बजे उड़ान भरेगी और 17.25 बजे पटना लैंड करेगी।
Source : Hindustan