ओटीटी का सुपरहिट शो ‘मिर्जापुर’ अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह शो, जो पहले से ही दर्शकों के बीच एक बड़ा नाम बन चुका है, अब फिल्म के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
‘मिर्जापुर’ के मेकर्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट, ने ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ की अनाउंसमेंट करते हुए एक रोमांचक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में न केवल फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है, बल्कि कुछ खास जानकारी भी दी गई है जो ‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए बेहद उत्साहजनक है।
अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के किरदार से होती है, जो मिर्जापुर की प्रतीकात्मक ‘गद्दी’ के पास खड़े हैं। वे कहते हैं, “गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं – सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर को अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा। पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है।”
इसके बाद गुड्डू भैया (अली फजल) की एंट्री होती है, जो बताते हैं, “रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो है ना, सारा खेल बदल दिया है। मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।”
वीडियो में सबसे आखिरी में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की एंट्री होती है, जो अपने दोस्त के साथ दिखाई देते हैं। वह कहते हैं, “हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम… और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है। बोले थे न, हम अमर हैं। और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा।” दिलचस्प बात यह है कि उनके दोस्त कंपाउंडर की भी वापसी हुई है, जो पहले सीजन में समाप्त हो गए थे।
मेकर्स ने पुष्टि की है कि ‘मिर्जापुर’ के मूल रचनाकार पुनीत कृष्णा ही फिल्म के लेखक होंगे। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह करेंगे, जो मिर्जापुर के तीनों सीज़न में भी निर्देशन का काम कर चुके हैं। ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस अनाउंसमेंट ने ‘मिर्जापुर’ के फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है, और अब सबकी नजरें इस फिल्म की ओर लगी हैं!