मनीष कश्यप के मामले में आज SC में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से सवाल किया कि मनीष के ऊपर NSA क्यों लगाया गया है। जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिया और समय की मांग की है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
वहीं मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह ने SC से जमानत, NSA हटाने की मांग के साथ सभी केस एक जगह क्लब करने की मांग की। आपको बता दें कि पहले इस मामले में 10 अप्रैल को ही सुनवाई होनी थी लेकिन किसी वजह से वह नहीं हो पायी। जिसके बाद 19 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और तमिलनाडु की सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था।
गौरतलब है कि बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष पर कुल 4 केस दर्ज कर रखे है। जबकि तमिलनाडु पुलिस ने कुल 13 केस दर्ज कर रखा है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने मनीष के ऊपर NSA भी लगा रखा है।