अब सूबे में ड्राइविंग लाइसेंस और ऑनर बुक की ऑनलाइन स्कैनिंग होगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। यातायात अधिकारियों के साथ इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। प्रयोग सफल होने के बाद इस तकनीकी को जल्द ही हर जिले में शुरू किया जायेगा।

ऑनलाइन स्कैनिंग की व्यवस्था सभी यातायात चेकपोस्ट के साथ-साथ महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर भी होगी। विभाग के अधिकारी के अनुसार इससे यातायात नियम तोड़ने वाले गाड़ी चालकों का जुर्माना लगाने में सुविधा होगी। यही नहीं जरूरत पड़ने पर लाइसेंस रद करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो सकेगी। अभी वाहन जांच के लिए परिवहन विभाग व यातायात पुलिस व अन्य अधिकारियों को हैंड हेल्ड डिवाइस दिया गया है। इससे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से ऑनलाइन तुरंत जुर्माना वसूला जाता है। इस डिवाइस से वाहन की पूरी जानकारी भी तत्काल उपलब्ध हो जाती है। हालांकि इस तकनीकी में लाइसेंस का स्कैन नहीं हो पाता है। नये लाइसेंस में चिप की व्यवस्था है, जिससे अब इसका सहजता से स्कैनिंग हो सकता है।

नयी तकनीक से एक और सुविधा होगा। इसके माध्यम से फर्जी लाइसेंस की पहचान करने में सुविधा होगी। स्कैनर की व्यवस्था के बाद फर्जी लाइसेंस और ऑनर बुक दिखाने वालों की पहचान करना आसान होगा।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD