मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार में अब और तेज गति से बिहार का विकास होगा। बिहार में अनेक प्रकार के विकास के कार्य हो रहे हैं। बहुत खुशी की बात है कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पधारे हैं। आपलोग भी यहां पर लाखों की संख्या में उपस्थित हैं, यह बहुत खुशी की बात है। कहा कि वे अब एनडीए में हैं और अब यही रहेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आगे भी बिहार आते रहेंगे, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है। वे यहां पर आए हैं, यह कोई मामूली बात नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे यहां पर आगे भी आते रहेंगे। प्रधानमंत्री जी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
पीएम मोदी के सामने इमोशनल हो गए सीएम नीतीश कह दिया ये सब#NitishKumar #Bihar #Modi pic.twitter.com/iiRAM6akxF
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) March 2, 2024
बेगूसराय में मुख्यमंत्री के आह्वान पर वहां उपस्थित जन समूह ने प्रधानमंत्री का खड़े होकर अभिनंदन व स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विस्तार से आपलोगों को परियोजनाओं के बारे में बताया है। 14 योजनाओं का शिलान्यास और 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है जिसकी लागत 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये है। रेल परियोजनाओं से बिहार के विकास को गति मिलेगी। इसके पहले औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए उनको भरोसा दिलाया कि इस बार आप 400 सीट जीतिएगा। उन्होंने कहा कि बिहार का जो भी विकास होगा, उसका श्रेय आपको देते रहेंगे। खूब आगे बढिए, खूब काम कीजिए।