अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक जल्द ही हेलिकॉप्टर से राम मंदिर के भव्य दर्शन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस सेवा के लिए राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। जनवरी से सितंबर 2024 तक अयोध्या में 13 करोड़ 56 लाख पर्यटक पहुंचे, जिनमें 3153 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किया जाएगा। इस सेवा के तहत प्रति व्यक्ति 4130 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जिससे श्रद्धालु हवाई दर्शन का नया अनुभव ले सकेंगे। इसके अगले चरण में अयोध्या को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा और मथुरा से जोड़ने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है।

पर्यटन विभाग ने बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। साथ ही, यह सेवा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक अनूठी पहल है। विभाग महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए भी योजनाएं बना रहा है, जिसमें हवाई दर्शन के साथ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया, “हेलिकॉप्टर सेवा से राम मंदिर के दर्शन पर्यटकों को एक अलग अनुभव देंगे। हमारा उद्देश्य महाकुंभ में भी ऐसी सेवाएं प्रदान करना है, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा और भी यादगार बने।”

यह पहल न केवल अयोध्या को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आध्यात्मिक यात्रा को भी अविस्मरणीय बनाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD