मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फरपुर में बन रहे सिटी पार्क को नए साल में आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा।शहर के लोग नए साल में सिटी पार्क जाकर खुशियां मना सकते हैं। नए साल के स्वागत के लिए खूबसूरत जगहों में एक हैं सिटी पार्क।
मालूम हो कि इसके जीर्णोंधार के लिए इस पर 78 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया हैं।वाकिंग ट्रैक,पानी का फाउंटेन और बागवानी विशेष आकर्षण के केंद्र हैं। विभिन्न किस्मों के फूलों के पेड़ पार्क की सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं। साथ ही पार्क के अंदर बच्चों के खेलने के साधन भी उपलब्ध होंगे। पार्क परिसर में लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 16 सितंबर रखा गया था।लेकिन इसमें तीन महीने की देरी हो गई।इस मामले में नगर आयुक्त नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नए साल के पहले दिन सिटी पार्क को खोल दिया जाएगा। निर्माण कार्य फाइनल स्टेज में है। पार्क में अन्य संसाधनों के अलावा रोशनी की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है।