गांधी जयंती के मौके पर राज्य में जारी हुए जाति आधारित गणना रिपोर्ट के बाद यदि कोई व्यक्ति जातियों के नाम पर उन्माद फैलाते या फिर किसी को उकसाते हुए मिला तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। दरअसल इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यायल द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी नजर जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वाले पर पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया यूनिट नजरे गड़ाई हुई है।
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक सोशल मीडिया पर कई यूट्यूब और फेसबुक पर जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने वाला पोस्ट किया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्ती दिखायेगी। इसके लिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अभी लगातार पर्व एवं त्यौहार है तो इसे लेकर भी पुलिस सतर्क है। सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। बिहार सरकार ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लेगी जो उन्माद फैलाने की कोशिश करेंगे।