स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत आज 13वां दिन मंगलवार को आईटीसी की ओर से पॉलीथिन व सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता को लेकर जागरूकता अभियान के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.। स्वछता ही सेवा के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए शहर को प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त बनाने का संदेश दिया गया। शहर के पानीकल चौक स्तिथ कचरा प्रबंधन केंद्र से रैली का आयोजन किया जो विभिन्न चौक होते हुए बनारस बैंक चौक , पुरानी बाजार सब्जी मंडी,पुरानी बाजार, हरिसभा चौक ,कल्याणी चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस दौरान आईटीसी के प्रोग्राम मैनेजर विश्व रंजन प्रोगाम कॉर्डिनेटर उत्तम साहू , मनोज सर ,वार्ड कॉर्डिनेटर राजन कुमार , वॉलनटिअर्स को-ऑर्डिनटोर रवि कुमार ,एवं स्कूल प्रोपोगेशन की टीम के आशीष आनंद , अनु अभिषेक और स्वयंसेवक राहुल कुमार , अविनाश कुमार , विशाल कुमार ,रवि कुमार ,अमर साहनी, गणेश कुमार,अभिविवेक कुमार , अश्वनी कुमार, रितेश पाठक प्रीतम कुमार ,विभा कुमारी, डॉली कुमारी ,नेहा कुमारी, मौजूद थी।