मुजफ्फरपुर में शिक्षा प्रक्षेत्र में बच्चों की बुनियादी साक्षरता ज्ञान को बढ़ाने हेतु निपुन भारत मिशन अंतर्गत जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा GOOGLE READ ALONG APP का शुभारंभ किया गया। यह ऐप बच्चों को स्वयं से पढ़ने और सीखने में मदद करेगा। Read Along App एक असिस्टेंट के तौर पर बच्चों को पढ़ाती हैं और खेल खेलाती है।
इस ऐप लॉन्च के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS), प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सरैयागंज, NYK वॉलंटियर एवं पिरामल टीम उपस्थित थें। Google Read Along App के शुभारंभ के दौरान मध्य विद्यालय सरैयागंज के कक्षा 5 के छात्र-छात्रा उपस्थित थें। साथ ही डीएम प्रणव कुमार ने इस ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस ऐप की सहायता से बच्चे हिंदी की कहानियां भी पढ़ सकेंगे।
बता दें कि Google Read Along App के माध्यम से 8 प्रकार की भाषा सीखा जा सकता है। जिसमें हिंदी अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, एवं तेलुगु, शामिल है। साथ ही App में प्रत्येक भाषा में 1000 से भी ज्यादा कहानियां उपलब्ध हैं। इन सभी कहानियों को 4 लेवल में बांटा गया है अर्थात लेवल 1 अक्षर ज्ञान, लेवल-2 शब्द ज्ञान, लेवल 3 वाक्य ज्ञान एवं लेवल 4 कहानी।
GOOGLE READ ALONG APP को डाउनलोड करने के लिए यहां स्कैन करें।
Download Link : https://readalong.app.google/code?id=1234muzz
ऐप डाउनलोड करने के बाद जिला का पार्टनर कोड अवश्य रजिस्टर करें। मुजफ्फरपुर जिला का पार्टनर कोड : 1234muzz