केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नये सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। कक्षा एक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से शुरू किया जाएगा। अभिभावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवीएस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। कक्षा एक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मार्च तक किया जायेगा। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में नामांकन काफी देरी से हुआ था, लेकिन इस बार संक्रमण कम होने के कारण बोर्ड ने मार्च में नामांकन प्रक्रिया शुरू की है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नयी शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में नामांकन की उम्र एक साल बढ़ा दी है। सत्र 2022-23 में कक्षा एक में नामांकन लेने के लिए बच्चे की उम्र एक मार्च 2022 को छह साल पूरी होनी चाहिए। पहले यह उम्र पांच साल थी। लेकिन नयी शिक्षा नीति के तहत एक साल बढ़ायी गई है।
कक्षा एक में नामांकन के लिए तीन बार जारी होगी लिस्ट
कक्षा एक के नामांकन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी की जायेगी। वहीं दूसरी और तीसरी लिस्ट एक अप्रैल और आठ अप्रैल को जारी की जायेगी। चयनित बच्चों की सूची शिक्षा के अधिकार के तहत जारी की जाएगी।
नामांकन का शेड्यूल
कक्षा एक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 28 फरवरी से 21 मार्च तक
पहली से तीसरी चयन सूची – 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच
कक्षा दो के लिए रजिस्ट्रेशन – आठ से 16 अप्रैल
कक्षा दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी – 21 से 28 अप्रैल
कक्षा नौंवीं तक के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि – 30 जून
Source : Hindustan