शादी-विवाह को लेकर इंतजार खत्म हुआ। 23 नवंबर से फिर से शहनाई बजेगी। परंपरा के अनुसार दशहरा को शुभ तिथि मानकर कन्या पक्ष वर की तलाश में इस दिन से निकलना शुरू कर देते हैं। जिनकी पूर्व से शादी की तिथि तय होती है, वे शादी की तैयारी में जुट जाते हैं।
पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि इस बार 23 नवंबर से लग्न शुरू हो रहा है, जो 15 दिसम्बर तक चलेगा। इन दो माह में कुल 13 लग्न है। नवम्बर में कुल चार लग्न मुहूर्त है, जबकि दिसम्बर में नौ मुहूर्त हैं। इसके बाद लोगों को नये वर्ष के लग्न का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 29 जून को देवशयनी एकादशी के बाद 30 जून से चातुर्मास आरंभ हो गया था। उसके बाद विवाह व मांगलिक कार्य पर विराम लग गया था। 23 नवम्बर को को देवोत्थान एकादशी के होगी उसी दिन तुलसी विवाह की तिथि है। उसी दिन से विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम आरंभ हो जाएंगे।
शुभ मुहूर्त
नवम्बर 23, 24, 28, 29
दिसम्बर 3, 4, 5, 6, 7, 9, 13, 14,15
Source : Hindustan