देश के माननीय मुजफ्फरपुर की शाही लीची व भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चखेंगे। राज्य सरकार ने लीची व आम की सौगात दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने दिल्ली सौगात भेजने का निर्णय लेते हुए मुजफ्फरपुर व भागलपुर जिला प्रशासन को तैयारी का आदेश दिया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव निशीथ शर्मा ने दोनों जिला प्रशासन को लिखित निर्देश दिया है। कहा है कि मुजफ्फरपुर से शाही लीची व भागलपुर से जर्दालु आम के एक-एक हजार पैकेट दिल्ली भेजने की तैयारी की जाए। बिहार के ये दो प्रसिद्ध सौगात राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, मुख्य निर्वाचन आयुक्त व निर्वाचन आयुक्त, नीति आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्य, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सभी केंद्रीय मंत्री, सभी केंद्रीय राज्य मंत्री, सभी सांसद, कैबिनेट सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी, सभी राज्यों के स्थानिक आयुक्त, दिल्ली में बिहार के सभी प्रशासनिक अधिकारी, एनडीएमसी के अध्यक्ष, एमसीडी के अध्यक्ष के अलावा वित्त विभाग सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों को भेजी जाएगी।
इसके लिए करीब ढाई किलो लीची जिनकी संख्या सौ होगी और 15 से 20 जर्दालु आम का पैकेट तैयार किया जाएगा। फलों की यह सौगात फ्रीजर में रख दिल्ली भेजी जाएगी। स्थानीय अधिकारी इसको लेकर जाएंगे। आदेश के बाद जिला प्रशासन ने दिल्ली भेजे जाने वाली लीची की तलाश शुरू कर दी है।
शाही लीची महानगरों में पहुंचने लगी है। सोमवार को एक सौ पेटी लीची दिल्ली व मुंबई के लिए अलग-अलग ट्रेनों से भेजी गई। दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से 49, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से 21 और पवन एक्सप्रेस से 30 पेटी लीची मुंबई के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व रविवार को 40 पेटी लीची दिल्ली के लिए भेजी गई थी। वहीं मुंबई के लिए पहली बार लीची सोमवार को रवाना हुई। फिलहाल, एसएलआर बोगी से महानगरों के लिए लीची भेज रहे हैं।
Source : Hindustan