अभिनेत्री एवं टीएमसी सांसद नुसरत जहां की पति निखिल जैन के साथ दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना करने की रिपोर्टों से भड़के उलेमाओं ने कहा है कि यदि नुसरत इस्‍लाम को नहीं मानती हैं तो उन्‍हें अपना नाम बदल लेना चाहिए। देवबंदी उलेमा ने कहा कि इस्लाम में अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत करना हराम है। फ‍िर नुसरत जहां गैर मजहबी काम क्‍यों कर रही हैं। यदि नुसरत जहां को गैर-मजहबी काम ही करने हैं तो वह अपना नाम बदल लें।

देवबंदी उलेमा ने कहा कि नुसरत जहां ने यह काम पहली बार नहीं किया है। वह इससे पहले भी पूजा कर चुकी हैं। इस बार उन्‍होंने नवदुर्गा की पूजा की है। मैं समझता हूं कि इस तरह का अमल इस्लाम में जायज नहीं है। उन्‍हें इससे परहेज करना चाहिए। इस तरह के काम करके वह इस्लाम और मुसलमानों की तौहीन कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी नुसरत जहां पूजा समारोह में जाने, संसद में साड़ी-सिंदूर और मॉर्डन कपड़े पहनने को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ चुकी हैं।

दरअसल, रविवार को दुर्गाष्टमी के मौके पर नुसरत जहां माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाकर अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के पंडाल में माता दुर्गा की पूजा करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्‍होंने ढोल पर नृत्‍य भी किया था। इस पूजापाठ की तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ ढाक बजाती नजर आ रही हैं। यही नहीं फोटो में नुसरत जहां का पारंपरिक लुक भी शानदार नजर आ रहा है।

लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नुसरत जहां फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। नुसरत जहां के अलावा उनके पति निखिल जैन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडलर के जरिए एक वीडियो साझा किया था। वीडियो पोस्ट करते हुए निखिल ने लिखा कि पत्नी नुसरत के साथ पहली बार ढाक बजाते हुए…’ इसके अलावा निखिल ने नुसरत के साथ एक फोटो भी साझा की थी। इसमें दोनों दुर्गा मां की प्रतिमा के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले वह रक्षा बंधन की फोटो की वजह से ट्रोल हुई थीं। नुसरत ने तब इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्‍ट की थीं उनमें वह राखी बंधवाती नजर आ रही हैं। इसे लेकर ट्रोलर्स ने कहा था कि मुस्लिम होने के नाते नुसरत को राखी नहीं बंधवानी चाहिए थी। कुछ लोगों ने यहां तक कहा था कि नुसरत अब मुस्लिम से हिंदू बन चुकी हैं। उन्होंने ईद से जुड़ी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। इससे पहले वह बोल्‍ड तस्‍वीरें शेयर करके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.