मुजफ्फरपुर जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय भवन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मीनापुर की जगह अब कुढ़नी में भवन निर्माण होगा। डीएम ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को उक्त जमीन का एनओसी देने के लिए पत्र लिखा है। एनओसी मिलने पर निर्माण कार्य को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले मीनापुर में इस आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण होना था। इसके लिए पिछले साल 27 सितंबर को ही प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई थी। जमीन के अभाव में करीब डेढ़ साल से निर्माण नहीं हो रहा था। बताया गया है कि मीनापुर प्रखंड कार्यालय के समीप जमीन मिली थी। इसपर काफी गहरा गड्ढा था। विभाग के अधिकारियों ने कई बार उक्त जमीन का निरीक्षण किया था। मुख्यालय स्तर से भी अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया था। इसके बाद यहां पर भवन निर्माण नहीं कराने का निर्णय लिया गया। भवन निर्माण विभाग ने दूसरी जमीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध डीएम से किया था।
520 बेड का विद्यालय कुढ़नी प्रखंड के केरमा रघुराम में 5.19 एकड़ में अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय का भवन बनाया जाएगा। राजकीय बुनियादी विद्यालय केरमाडीह द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया गया है। करीब 46.35 करोड़ से 520 बेड का आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग से एनओसी मिलने पर भवन निर्माण विभाग टेंडर जारी करेगा।
टेंडर होने के करीब 15 माह के अंदर चयनित एजेंसी को निर्माण कार्य को पूरा कर देना है।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. रवि चंद ने बताया कि मीनापुर में जमीन उपलब्ध कराया गया था। इसमें काफी गहरा गड्ढा होने की वजह से निर्माण कराना संभव नहीं था। कुढ़नी में जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। डीएम ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को एनओसी के लिए पत्र लिखा है। वहां से स्वीकृति मिलने पर भवन निर्माण का टेंडर कराया जाएगा।
Source : Hindustan