Connect with us

TRENDING

मा’रा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

Published

on

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आ’तंकी संगठन अलकायदा के स’रगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मा’रे जाने की पुष्टि कर दी है. दरअसल, इसी साल अगस्त महीने में अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात का दावा किया था कि हमजा बिन लादेन मा’रा गया है.

हमजा बिन लादेन (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. इसी साल अगस्त महीने में अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात का दावा किया था कि हमजा बिन लादेन मारा गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमजा बिन लादेन एक अमेरिकी आतंकवाद विरोधी अभियान में मारा गया था. वहीं व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि हमजा बिन लादेन आतंकवादी संगठन में तेजी से प्रमुख व्यक्ति बन गया था. हमजा अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में अमेरिकी आतंकवाद विरोधी अभियान में मारा गया. हालांकि व्हाइट हाउस के बयान में ये जानकारी नहीं दी गई कि हमजा बिन लादेन कब मारा गया या अमेरिका ने उसकी मौत की पुष्टि कैसे की.

इस साल अगस्त महीने में आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबरें आई थीं. इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की थी लेकिन इस पर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी. ट्रंप ने इस पर कहा था कि हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बड़ा खतरा था.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि हमजा बिन लादेन के मारे जाने पर वह कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन वह अमेरिका के लिए बड़ा खतरा था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमजा लगातार हमारे देश के बारे में गलत बातें कर रहा था.

TRENDING

साइकिल काटकर बना दी मोटरसाइकिल, देखकर हर कोई कर रहा है तारीफ

Published

on

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पिता ने अपने बेटे के लिए जुगाड़ करके बाइक बना दी. उनका बेटा अब इसी बाइक से कॉलेज जाता है और घर के बाकी काम भी करता है. जुगाड़ से बनी ई-बाइक को देखने के लिए लोगों को तांता लगा हुआ है.

इसमें 20 रुपये के हैंडल पर 25 रुपए की टॉर्च को बतौर हेड लाइट लगाया गया है. साथ ही आगे-पीछे छोटे-छोटे इंडिकेटर भी इसमें लगे हैं. महंगी बाइक रखने वाले शाफीन के दोस्त भी इस जुगाड़ वाली ई-बाइक के कायल हो गए हैं. वे भी शाफीन से इसका एक राउंड लगाने के लिए कहते हैं.

साइकिल काटकर बना दी Bike, 20 रुपये का हैंडल और 25 की हेडलाइट - jugaad wali bike Bike made from junk handle for 20 rupees and head light for 25 rupees lclcn - AajTak

दरअसल, कारंजा शहर में रहने वाले रहीम खान पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं. वह लोगों के घर में जाकर इलेक्ट्रिक का काम करते हैं और घर में ही एक छोटी राशन की दुकान भी चलाते हैं. रहीम को दो बेटे हैं. छोटा बेटा शाफिन खान कॉलेज पैदल जाता था, जबकि उसके दोस्त बाइक से आते थे. यह बात बेटे ने अपने पिता को बताई. इसी बीच बेटा घर में गुमसुम रहने लगा.

बेटे की साइकिल काटकर बना दी बाइक

इसकी चिंता पिता को सताने लगी कि वह बेटे को बाइक खरीदकर कहां से दें. इसके बाद रहीम खान ने अपने बेटे की साइकिल ली और उसे बाइक बनाने के लिए काट दिया. फिर रहीम खान ने कबाड़ की दुकान में जाकर बाइक के लिए जरूरी सामान खरीदा.

इसमें हैंडल, टायर इत्यादि चीजें शामिल थीं. इसके आलावा ई-बाइक तैयार करने के लिए उन्होंने 24 वोल्ट की मोटर और 24 वोल्ट की बैटरी भी खरीदी. फिर दोनों को साइकिल में लगा दिया. बैटरी मोटर को करंट देती है और मोटर बाइक के पहिये को घूमती है.

छोटे बेटे ने कहा- ‘Thank You Papa’

बाइक बनाने में रहीम के बड़े बेटे शहदाब ने सहयोग किया. शाफीन अब इसी ई-बाइक से अपने कॉलेज जाता है. शाफीन अपने पिता के दिए गए गिफ्ट से बेहद खुश हैं और उसने अपने पिता को ‘Thank You Papa’ कहा है.

nps-builders

2 महीने का समय और 20 हजार का खर्च आया

पिता रहीम खान ने बताया कि इस बाइक को बनाने में दो महीने लगे हैं. इसे बनाने में उन्हें करीब 18 से 20 हजार रुपये का खर्च आया है. यह ई-बाइक सिंगल चार्ज होने पर 20 किलोमीटर तक चलती है. साथ ही 50 किलो तक वजन को उठा सकती है.

Source : Aaj Tak

Continue Reading

TRENDING

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

Published

on

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2023 के पहले करा लें. वरना आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा, जिसके चलते वित्तीय कामों में परेशानी आएगी. बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है. आइए जानते हैं क्या है पैन को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस..

No photo description available.

पैन कार्ड डिएक्टिव होने के बाद भरना पड़ेगा जुर्माना
यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे तुरंत करा लें, क्योंकि पैन कार्ड के डिएक्टिवेट होने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना भी लग सकता है. इनकम टैक्स की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 हजार का जुर्माना लग सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1,000 रुपये की लेट फीस वसूल रहा है. फिलहाल 31 मार्च तक आप 1,000 रुपये फाइन देकर पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं.

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी. जिसमें अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें.
  • अब I Validate My Adhar Details के विकल्प को चुनें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा. उसे भरकर Validate वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें-

  • इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां “Aadhaar Services” मेन्यू से “Aadhaar Linking Status” को सेलेक्ट करें.
  • अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर “Get Status” बटन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड के साथ डालें.
  • इसके बाद “Get Linking Status” पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ है कि नहीं.

Source : Zee News

nps-builders

Continue Reading

ENTERTAINMENT

गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में भारत का डंका, एसएस राजामौली की नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता अवार्ड

Published

on

By

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है।एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड के गानों को छोड़कर विदेशी लोगों इस साल एक भारतीय गाने नाटू नाटू पर नाचते नजर आएं.

nps-builders

जैसे ही नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला। देश में खुशी का माहौल है। फैंस ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है तो बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी एसएस राजामौली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे है.

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत को “ऐतिहासिक उपलब्धि” कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग – मोशन पिक्चर अवार्ड @mmkeeravaani !! टेक ए बो! @RRRMovie और @ssrajamouli को हार्दिक बधाई !! भारत को आप पर गर्व है! #नाटूनाटू”

आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Genius-Classes

Continue Reading
TRENDING46 mins ago

साइकिल काटकर बना दी मोटरसाइकिल, देखकर हर कोई कर रहा है तारीफ

INDIA54 mins ago

केंद्र पर सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल आरोप, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 14 विपक्षी दल

BIHAR2 hours ago

मोदी सरनेम मामले में अभी फंसे रहेंगे राहुल गांधी! अगले माह पटना सीजेएम कोर्ट में भी होगी सुनवाई

INDIA3 hours ago

सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सबके हैं भगवान राम… फारूक अब्दुल्ला

MUZAFFARPUR4 hours ago

मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य अधिकारी शराब के नशे में गिरफ्तार

BIHAR6 hours ago

निर्माण विभाग में 1500 पदों पर होगी बंपर बहाली, जेई से लेकर माली तक के पोस्ट

BIHAR20 hours ago

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

BIHAR24 hours ago

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

BIHAR24 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR1 day ago

बिहार दिवस: जावेद अली को सुनने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR1 week ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR4 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

DHARM3 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

BIHAR24 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR6 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR2 weeks ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

Trending