राजस्थान के कोटा शहर से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोटा शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के दौरान करीब 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलस गए हैं। सभी बच्चों को तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला कोटा से सांसद हैं। वह भी बच्चों की हालत जानने अस्पताल पहुंच गए हैं। उनहोंने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
#WATCH | Rajasthan: Several children were electrocuted during a procession on the occasion of Mahashivratri, in Kota. Further details awaited. pic.twitter.com/F5srBhO9kz
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Rajasthan: Kota SP Amrita Duhan says, "It's a very sad incident. People from the Kaali Basti were gathered here with their Kalash, a child was carrying a pipe of 20-22 ft that touched the high-tension wire. In an attempt to save that child, all the children present there… https://t.co/wbKIEB0GN7 pic.twitter.com/VkNZOSk371
— ANI (@ANI) March 8, 2024
लोकसभा के स्पीकर और कोटा से सांसद ओम बिरला करंट की चपेट में आने वाले बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है और घायल बच्चों की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया है। ओम बिरला ने अस्पताल के डॉक्टर्स को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत होगी तो घायल बच्चों को जयपुर भी रेफर किया जाएगा।