गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। बारिश के दौरान कवर्स के अंदर से पानी पिच पर आ गया जिसे खतरनाक मानते हुए अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 5-5 ओवरों के मैच के लिए कट ऑफ टाइम 9.46 तक खेल शुरू नहीं हो पाया था। दर्शकों के लिए हैरानी की बात यह रही कि बारसापारा स्टेडियम पर पिच के गीलेपन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर और प्रेस (स्टीम आयरन) जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया।
The hair dryer and steam iron are being used now to dry the pitch. Sri Lanka should have taken R Premadasa stadium rain covers to India 🇱🇰🏏 #INDvsSL pic.twitter.com/tQxR50axPL
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) January 5, 2020
इस मैच पर पहले से ही खतरा मंडरा रहा था। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते मैच को गुवाहाटी से शिफ्ट करने की बात की जा रही थी, लेकिन इसे बारसापारा स्टेडियम में ही कराने का फैसला किया गया। इसके बाद मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्की-हल्की बारिश की आशंका जताई गई थी। निर्धारित शाम 6.30 बजे टॉस हुआ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
Shame. It's shame. Virat Kohli surprised to see at Assam Cricket Association using Hair dryer, Iron, Vacuum cleaner to dry the pitch of Barsapara Stadium at Guwahati. And match #INDvSL finally declared abandoned. pic.twitter.com/DtZO0sNusV
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) January 5, 2020
टॉस के 10 मिनट बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते पिच और मैदान के कुछ हिस्सों को कवर किया गया। कुछ देर बाद जब बारिश बंद हो गई तो कवर हटाए गए, उस समय पता चला कि कवर लीक कर गया और पिच के कुछ हिस्सों पर पानी पहुंच गया था। गुड लैंथ स्पॉट पर पानी के पहुंचने की वजह से मैच शुरू करना खतरनाक था, इसके चलते पिच के हिस्से को सुखाने का काम शुरू किया गया। दर्शक यह देखकर हैरान रह गए कि इसके लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद प्रेस (स्टीम आयरन) और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया गया। चूंकि मामला रात का था और पिच पर नमी भी मौजूद थी इसके चलते ये कारगर साबित नहीं हुए।
1980 – will have flying cars in 2020
2020 – drying pitch with hair dryer #INDvSL pic.twitter.com/H6EM1zQwzm
— dp (@dhruv1n) January 5, 2020
Such a powerful hair-dryer…. Indian jugaad! 🤣🤣 #INDvSL pic.twitter.com/JKsiO0Vq09
— Tridib Baparnash ॐ (@TridibIANS) January 5, 2020
Why are the ground staff using life hacks on the pitch 😂 #INDvsSL pic.twitter.com/h2UIfMCkUK
— Abhyudaya Mohan (@AbhyudayaMohan) January 5, 2020