गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। बारिश के दौरान कवर्स के अंदर से पानी पिच पर आ गया जिसे खतरनाक मानते हुए अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 5-5 ओवरों के मैच के लिए कट ऑफ टाइम 9.46 तक खेल शुरू नहीं हो पाया था। दर्शकों के लिए हैरानी की बात यह रही कि बारसापारा स्टेडियम पर पिच के गीलेपन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर और प्रेस (स्टीम आयरन) जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया।

इस मैच पर पहले से ही खतरा मंडरा रहा था। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते मैच को गुवाहाटी से शिफ्ट करने की बात की जा रही थी, लेकिन इसे बारसापारा स्टेडियम में ही कराने का फैसला किया गया। इसके बाद मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्की-हल्की बारिश की आशंका जताई गई थी। निर्धारित शाम 6.30 बजे टॉस हुआ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टॉस के 10 मिनट बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते पिच और मैदान के कुछ हिस्सों को कवर किया गया। कुछ देर बाद जब बारिश बंद हो गई तो कवर हटाए गए, उस समय पता चला कि कवर लीक कर गया और पिच के कुछ हिस्सों पर पानी पहुंच गया था। गुड लैंथ स्पॉट पर पानी के पहुंचने की वजह से मैच शुरू करना खतरनाक था, इसके चलते पिच के हिस्से को सुखाने का काम शुरू किया गया। दर्शक यह देखकर हैरान रह गए कि इसके लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद प्रेस (स्टीम आयरन) और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया गया। चूंकि मामला रात का था और पिच पर नमी भी मौजूद थी इसके चलते ये कारगर साबित नहीं हुए।

Image

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.