मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा गरीबनाथ की भव्य बारात में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को सरैयागंज स्थित जालान औषधालय में महाकाल सेवा दल की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार महाशिवरात्रि पर दल के सदस्य सुबह बाबा गरीबनाथ दरबार में सेवा कार्य करेंगे और फिर बारात में आए श्रद्धालुओं का सरैयागंज टावर पर भव्य शिविर लगाकर स्वागत किया जाएगा।
#AD
#AD
शिविर में भव्य स्वागत की योजना
महाकाल सेवा दल ने बताया कि श्रद्धालुओं को ठंडई, फल, बिस्कुट, लस्सी, पानी आदि वितरित किया जाएगा। इसके अलावा, रंग-बिरंगे पुष्प और गुलाल वर्षा के साथ गाजे-बाजे व भांगड़ा सहनाई के बीच भक्तों का स्वागत किया जाएगा। बाबा की महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
प्रशासन के साथ सहयोग
महाकाल सेवा दल ने यह भी कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। इस दौरान दल के सदस्य सड़कों पर भीड़ नियंत्रण में प्रशासन की मदद करेंगे, ताकि बारात बिना किसी बाधा के निकल सके।
बैठक में मौजूद रहे कई सदस्य
इस महत्वपूर्ण बैठक में महाकाल सेवा दल के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, अध्यक्ष आकाश चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने महाशिवरात्रि के दिन बाबा गरीबनाथ की भव्य बारात को ऐतिहासिक बनाने के लिए संपूर्ण तैयारी पर चर्चा की।