MUZAFFARPUR : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों के सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है, जिसमें इन संस्थानों की परीक्षाओं में हिन्दी भाषा में भी सवालों की परीक्षा की जाएगी। इस निर्देश के तहत, एमआईटी सहित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाओं में अब छात्रों को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछे जाएंगे।

एमआईटी के प्राचार्य, प्रो. मिथिलेश कुमार झा, ने इस निर्देश के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे स्टूडेंट्स को अपनी मातृभाषा में सवालों का सामना करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों को एआईसीटीई की इस निर्देश के अनुसार स्नातक और पीजी स्तर की परीक्षाओं में भी हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सवालों की व्यापकता को बढ़ावा देने के लिए सहायक होगा।

इस निर्देश के प्रावधान के अनुसार, इंजीनियरिंग कॉलेजों के परीक्षाओं में बीई और बीटेक के छात्रों के लिए सवाल हिन्दी भाषा में भी पूछे जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को अंग्रेजी भाषा की ओर से उत्तर देने के प्रति अधिक संवेदनशीलता और स्वतंत्रता मिलेगी।,

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD