उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी के निर्देश पर बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार, वित्त अधिकारी विनोद राय और वित्तीय सलाहकार जेपी शर्मा पर गुरुवार को विवि थाने में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डॉ देवेंद्र प्रसाद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

उच्च शिक्षा निदेशक ने आरडीडीई को 24 घंटे में इन सभी पर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था। विभाग ने वित्तीय अनियमितता और राज्य सरकार के पैसे का नियम के विरुद्ध खर्च के आरोप में मामला दर्ज कराने को कहा था। शिक्षा विभाग ने बीते दिनों ऑडिट टीम भेजकर विवि का ऑडिट कराया था। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थीं। आरडीडीई ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एफआईआर कराई गई है। विवि थानाध्ययक्ष अरसद नोमान ने बताया कि आरडीडीई की लिखित शिकायत पर कुलपति, कुलसचिव, एफओ और एफए पर एफआईआर दर्ज की गई है।आरडीडीई ने 55 पेज का आवेदन भी दिया है।

उच्च शिक्षा निदेशक ने बीते 26 सितंबर को बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर विवि में हुई गड़बड़ी के खिलाफ दोषियों पर तीन दिन में एफआईआर कराने का निर्देश दिया गया था। इन गड़बड़ियों में बिना निविदा के 38 लाख की स्टेशनरी खरीदने, बिना क्रय समिति के प्रिंटिंग का 58.62 लाख का भुगतान करने, सुरक्षा एजेंसी के भुगतान की फाइल उपलब्ध नहीं कराने, टेबुलेशन डायरेक्टर को अग्रिम राशि का समायोजन नहीं करने, बिना निबंधित फर्म से खरीदारी करने और नियुक्त कर्मियों की फाइल नहीं देना शामिल था।

वीसी और रजिस्ट्रार सहित अन्य पर एफआईआर के विरोध में विवि पीजी शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ शुक्रवार से आंदोलन करेगा। पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सतीश कुमार राय और महासचिव प्रो. ललन कुमार झा ने कहा कि कुलपति, कुलसचिव, एफओ और एफए पर बिना नियम पालन किए एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया असंवैधानिक है। इस तरह की प्रक्रिया में पहले राजभवन की अनुमति व अभियोजन की स्वीकृति अनिवार्य है। विवि प्रशासन लंबित परीक्षाओं के संचालन में लगा है। यह घटना विवि के सम्मान और अधिकारियों की निष्ठा पर चोट करने वाली है। संघ इसकी घोर भर्त्सना करता है। विवि और शिक्षकों के सम्मान के लिए पीजी शिक्षक संघ शुक्रवार से चरणबद्ध आंदोलन करेगा। बिहार विवि कर्मचारी संघ के सचिव गौरव कुमार ने कहा कि शिक्षकेतर कर्मचारी भी शिक्षकों के साथ आंदोलन करेंगे। इस दौरान सभी कक्षाएं, परीक्षाएं और अतिथि शिक्षकों का इंटरव्यू स्थगित रहेगा। बूटा के महासचिव प्रो. सुनील कुमार सिंह, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के विवि संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD