बिहार पुलिस के अफसर से लेकर जवान तक की वर्दी आज से बदली नजर आएगी। पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों का वर्दी बदलने का यह नियम सालाना हैं। गर्मी व सर्दी में उन्हें अपनी वर्दी बदलनी पड़ती हैं।
इस वजह से सोमवार से अफसर व जवान सभी शीतकालीन वर्दी में रहेंगे। डीजीपी एसके सिंघल के आदेश पर आईजी मुख्यालय द्वारा वर्दी धारण करने को लेकर पत्र जारी किया गया है। जिसमें 21 नवम्बर से शीतकालीन वर्दी धारण करने का आदेश है। पिछली बार यह नियम 15 नवम्बर को ही लागू हो गया था लेकिन इस बार हफ्ते भर के विलंब से शीतकालीन वर्दी का बदलने का प्रावधान लागू हुआ हैं।
मालूम हो कि शीतकालीन वर्दी के दौरान पुलिस वाले पूरी बांह के ऊनी से बनी वर्दी पहनते हैं जबकि ग्रीष्मकालीन वर्दी में पुलिस वाले खाकी वर्दी पहनते हैं। डीजीपी एसके सिंघल के मुताबिक पूरी बांह वाली ऊनी वर्दी सभी पुलिस वालों को 15 मार्च तक पहननी हैं लेकिन यदि गर्मी ज्यादा हुई तो पहले भी आदेश जारी हो सकता हैं।