मुजफ्फरपुर के तीन चौराहों पर शुरू हुए ट्रैफिक सिग्नल के दूसरे दिन मंगलवार को 15,350 लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। जिनमें से सबसे ज्यादा 3,338 लोगों ने रेड सिग्नल की अनदेखी करते हुए ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। कलमबाग चौक पर सर्वाधिक 1489, इमलीचट्टी चौराहे पर 1403 और माड़ीपुर में 473 वाहनों ने रेड सिग्नल की अनदेखी करते हुए रोड क्रॉस किया।
इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट पहले हुए 807 लोगों को चिह्नित किया गया हैं। ट्रिपल लोडिंग वाले 19 वाहन और गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाए या डिजाइनर अथवा धुंधला नंबर प्लेट लगाने वाले 8615 वाहन पकड़ में आए हैं। वहीं 2229 लोगों को रांग साइड से वाहन घुसाते हुए पकड़ा गया हैं। जबकि 342 लोगों ने स्टॉप लाइन से अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई है।
बता दें कि ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने वाले तीनों चौराहों पर दूसरे दिन थोड़ी राहत मिलते हुए दिखी लेकिन उससे जुड़े अन्य रास्तों पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने जानकारी दी कि लोग जबरदस्ती नो इंट्री में घुस जाते हैं। जब उन्हें 2000 रुपए जुर्माना की बात समझायी जाती है तो वापस लौटते है।