आगरा: ताजमहल की खूबसूरती से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दीदार करने के साथ ही विजिटर बुक पर लिखा कि ताजमहल ने प्रेरणा दी. चकित किया. ताजमहल भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति का साक्षी है. यह अमिट दस्तावेज है. यह भारत की महान संस्कृति का साक्षी है. शुक्रिया भारत. इसके साथ ही ट्रंप परिवार ने खूबसूरत ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान गाइड नितिन सिंह ने ट्रंप दंपति को प्यार के प्रतीक ताजमहल का भ्रमण भी कराया. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्नी मेलानिया के अलावा बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर कलाकारों के प्रदर्शन का अवलोकन किया.
US President Donald Trump's message in the visitor's book at the Taj Mahal- "Taj Mahal inspires awe, a timeless testament to the rich and diverse beauty of Indian culture! Thank you, India". pic.twitter.com/QtD87OeiYk
— ANI (@ANI) February 24, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप के आगरा पहुंचने पर 13 किलोमीटर लंबे रास्ते पर लगभग 25 हजार स्कूली छात्रों जगह-जगह उनका स्वागत किया. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के 25,000 से अधिक छात्र यहां राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए थे.
The grandeur and beauty of the Taj Mahal is awe inspiring! 🇺🇸 🇮🇳 pic.twitter.com/jcYwXHxf4c
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 24, 2020
हिंदी भाषा में एक और ट्वीट
इससे पहले आगरा पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से हिंदी में एक और ट्वीट किया गया. ट्रंप ने लिखा, ”अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएंगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएंगे… और यह तो शुरुआत ही है.”
इससे पहले, सोमवार सुबह राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में विदेशी मेहमान ने भारतीय लोगों को संबोधित किया.