नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा में सोमवार शाम फूड इंस्पेक्टर सुदामा चौधरी ने ब्रांडेड के नाम पर साधारण नकली नमक बेचने वाले कारोबारी की दुकान में छापेमारी की। यहां से 70 बैग में रखे 35 क्विंटल नकली नमक को जब्त किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए फूड इंस्पेक्टर ने कारोबारी को दबोच कर दुकान को सिल कर दिया है।
बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि चंदवारा कुरवान रोड में सबा हसन नाम का कारोबारी वर्षों से नकली नमक को ब्रांडेड नमक बता कर बेच रहा है। उसके बाद संध्या तीन बजे दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान उसके घर से 50-50 किलो के 70 बैग नमक बरामद किए गए। बरामद नमक को घर में ढककर रखा गया था। नमक के पैकेट पर एक कंपनी का नमक लिखा हुआ है और मूल्य 30 रुपये किलो अंकित है। इस साधारण नमक को ब्रांड के नाम पर ग्रामीण इलाकों में बेचा जा रहा था। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि नमक का रो मटेरियल वह पटना से मंगा कर ब्रांडेड नमक बनाकर कारोबार कर रहा था। बरामद नमक को जब्त कर लिया गया है। इसका नमूना कोलकाता लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Source : Hindustan