महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में राजस्थान के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर एक स्थानीय निवासी से व्हाट्सएप कॉल के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर 43 लाख रुपये से अधिक की जबरन वसूली का आरोप है. पुलिस ने कहा कि राजस्थान के डीग के रहने वाले आरोपी ने कथित तौर पर इस साल मई और अगस्त के बीच 34 वर्षीय नवी मुंबई निवासी को व्हाट्सएप कॉल की, जिस दौरान दोनों नग्न अवस्था में थे.
नवी मुंबई पुलिस के साइबर विंग के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने कहा कि आरोपी ने बाद में इन बातचीत के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी और शिकायतकर्ता से कुल 43,22,900 रुपये वसूल लिए. शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस से संपर्क करने के बाद, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारम्बे ने नागरिकों से अज्ञात नंबरों से आने वाले व्हाट्सएप कॉल को लेकर सकर्त रहने की अपील की है.
आरोपी को उन बैंक अकाउंट नंबरों से ट्रैक किया गया, जिनमें उसने सेक्सटॉर्शन के जरिए वसूले गए पैसों को ट्रांसफर किया था. डीग के कामा पुलिस थाने के अधिकारियों की मदद से आरोपी हामिल फरीद खान को 24 दिसंबर को राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव पालड़ी से गिरफ्तार किया गया. नवी मुंबई पुलिस की साइबर सेल की अधिकारी पूनम गाडगे ने कहा कि आरोपी के कब्जे से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुल 4,12,175 रुपये जब्त कर लिए हैं, जो शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा दिए गए विभिन्न बैंक खातों में जमा कराया था. पुलिस के मुताबिक, जिस जगह से आरोपी हामिल फरीद खान को गिरफ्तार किया गया, वह साइबर जालसाजों का गढ़ है और इसे ‘राजस्थान का जामताड़ा’ नाम से जाना जाता है. आरोपी ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर इसी तरह के 13 अन्य वारदातों में शामिल रह चुका है.
Source : Aaj Tak