पटना कलेक्ट्रेट का नया भवन बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है तथा बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई का काम हो रहा है। इस दौरान वहां से वाष्प से चलने वाला रोलर मिला है। बताया जाता है कि यह डेढ़ सौ साल पुराना है। इस रोलर को पटना संग्रहालय में रखा जाएगा। इस रोलर से ब्रिटिश काल में सड़क निर्माण का कार्य होता था।

121 year old road roller of British era is rotting in Patna - OMG : 121 साल  पहले इसी रोड रोलर ने बनाई थीं पटना की सड़कें, देखें अब इसका हाल – News18  हिंदी

निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि जहां जिला परिषद का कार्यालय था, वहीं पर यह रोलर पड़ा था। कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन के बेसमेंट को बनाने के लिए लगभग 70 फीट नीचे खुदाई का काम चल रहा है। जिला परिषद के पास ही यह रोलर मिट्टी में दबा था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी ने इसे पटना संग्रहालय में रखने का आदेश दिया है ताकि म्यूजियम घूमने वाले लोग पुराने रोलर को देख सकें।

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *