पिछले वर्ष नवंबर में मुजफ्फरपुर आइ हास्पिटल में मोतियाबिंद के आपरेशन के दौरान अपनी रोशनी गंवाने वाले पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इस आशय का निर्देश दिया। मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद 19 लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि पीड़ितों को अविलंब सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए। संबंधित जिलाधिकारियों को इस बाबत राशि अंतरित भी कर दी गयी है। जिलाधिकारियों को कहा गया है कि अविलंब इस दिशा में काम किया जाए। पिछले वर्ष 22 और 27 नवंबर को मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन के क्रम में 19 लोगों ने अपनी रोशनी गंवा दी थी। पीड़ितों में मुजफ्फरपुर के नौ, पूर्वी चंपारण के दो, शिवहर के दो, वैशाली के तीन, समस्तीपुर के एक, छपरा के एक और पश्चिमी चंपारण के एक व्यक्ति ने अपनी आंख की रोशनी को खो दिया था।