मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग चौक से सरैयागंज टावर तक एक लेन शनिवार,1 जून से 20 जून तक बंद रहेगी। दरअसल 14 मेनहोल बनाने व सीवरेज लाइन बिछाने को लेकर यह फैसला लिया गया है। स्मार्ट सिटी की एजेंसी द्वारा मेनहोल व सीवरेज लाइन बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसे लेकर कंपनीबाग मस्जिद की तरफ की सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी।
बता दें कि सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत पिछले डेढ़ साल से कंपनीबाग रोड में निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि अब तक कंपनीबाग चौक तक ही काम पूरा हो पाया है। साथ ही सीवरेज लाइन का कनेक्शन भी अधूरा है। स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना के तहत सीवरेज पाइपलाइन व मेनहोल के निर्माण के क्रम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 से 20 जून तक प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय गेट नंबर-2 से नगर आयुक्त आवास के मुख्य द्वार तक का एक तरफ की सड़क का यातायात पूरी तरह से बंद किया जाता है।