दिल्ली में प्याज की कीमतें (Onion Price) कम रखने के लिए सरकार (Government) ने कुछ जगह मोबाइल वैन (Mobile Van) लगाकर प्याज (Onion) बेचने की शुरुआत की है. यहां हरेक व्यक्ति को 2 किलो प्याज 24 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. लेकिन सस्ता प्याज पाने के लिए लोगों को 2 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है.

दिल्ली में प्याज ने निकाले आंसू
बता दें कि दिल्ली में प्याज की कीमत 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है. सरकार ने प्याज वैन के जरिए सस्ता प्याज बेचने की शुरुआत की है. सरकार बाजार से आधी से भी कम कीमत में प्याज बेच रही है. सरकार प्याज वैन के जरिए सिर्फ 24 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रही है. इसके लिए लोग लंबी-लंबी कतारें लगा रहे हैं. सरकार प्याज वैन के जरिए हरेक व्यक्ति को सिर्फ 2 किलो प्याज दे रही है.

अभी प्याज के दाम से राहत नहीं
लोगों को अभी कुछ दिनों तक प्याज के दाम से राहत नहीं मिलने वाला है. बारिश के चलते प्याज की फसल खराब हुई है जिसकी वजह से कीमतें बढ़ गई हैं.

क्या हैं प्याज की कीमतों में तेजी के कारण?

प्याज के आवक की कमी होने का सबसे बड़ा कारण दक्षिण भारत और मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश है. भारी बारिश और नमी के कारण मध्यम प्रदेश में प्याज की स्टॉकिंग जरूरी स्तर तक नहीं पूरी हुई. दक्षिण भारत में भारी बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है. नासिक क्षेत्र जो सबसे बेहतर क्वालिटी के प्याज के लिए जाना जाता है, वहां पर बारिश की वजह से प्याज की फसल करीब दो सप्ताह की देरी से लगी. पहले प्याज की यह फसल दिवाली से पहले मिलती थी, लेकिन अब यह फसल दिवाली के बाद या फिर उसके ठीक बाद तक मिल सकेगी. इसमें करीब एक माह की देरी होगी.

(असीम मनचंदा, संवाददाता- CNBC आवाज़)

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.